मारपीट और धमकी के बाद दोनों पक्षों पर मामला बना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रामपुर थानांतर्गत ग्राम पाहनवर्री में दो पक्षों में पुरानी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एकदूसरे के साथ जमकर मारपीट की। घटना की शिकायत दोनों ही पक्षों ने रामपुर थाने में की। पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पाहनवर्री में दौलतराम पिता प्रेमदास चौधरी 60 वर्ष तथा मोहनपुरी पिता काशीपुरी 60 वर्ष और गणेशपुरी गोस्वामी के मध्य पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। दौलत राम ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसे मुक्के, थप्पड़ों के साथ गालियां और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी मोहनपुरी और गणेशपुरी के खिलाफ धारा 294,323,506,34 का प्रकरण पंजीबद्ध कियाहै। इधर मोहनपुरी ने भी दौलतराम पर उससे मारपीट करने की शिकायत की है। पुलिस ने दौलत के खिलाफ धारा 294, 323 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
ग्रामीण महिला की मौत
पिछले माह 23 जुलाई को ग्राम छीतापुरा की एक महिला ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे यहां से गंभीर हालत होने पर उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया था जहां उसने रविवार को दोपहर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हमीदिया अस्पताल से सूचना आने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

error: Content is protected !!