इटारसी। इंदिरा नगर नयायार्ड में आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे दो लोगों में आपसी मारपीट हो गई। दोनों ने एकदूसरे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोंठिया निवासी दिनेश पिता रामसेवक 38 वर्ष से शिकायत दर्ज करायी है कि इंदिरा नगर में उसकी फर्नीचर की दुकान है। आज सुबह वह दुकान के पास खड़ा था कि नयायार्ड निवासी अनिल पिता नर्मदा प्रसाद चौरे ने उसे आकर गाली गलौच की। मना करने पर उसने उसकी लात-घूसे से पिटाई कर दी। पुलिस ने अनिल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इसी तरह से अनिल चौरे ने भी अपनी शिकायत में कहा है कि वह दुकान के पास से गुजर रहा था तो दिनेश पिता रामसेवक दुबे ने उसे गालियां दीं। विरोध करने पर उसे घूसे से मारा। पुलिस ने दिनेश के खिलाफ भी प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
उधर बिहारी कालोनी में भी वहां के निवासी ज्ञानचंद्र पिता तुलसीराम काकोडिय़ा 53 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि रेशमा, रन्नोबाई, दिलीप उईके, दिनेश भट्टी, संतोष सरेयाम, संतोष उईके ने मिलकर गालियां दी और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इसी तरह ग्राम रैसलपुर में भी देवीबाई पति प्रताप सिंह चौहान 42 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके पति प्रताप सिंह चौहान और प्रेमकुंवर बाई ने जमीन के विवाद में उस पर ब्लेड से हमला किया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मारपीट की तीन घटनाएं हुई दर्ज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com