इटारसी। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इटारसी की कार्यकरणी गठन के उपरांत आगामी कार्यक्रमों को लेकर आज एक बैठक ठाकुरजी गार्डन में हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन,बैठक प्रभारी श्री हंस राय,सह प्रभारी रघुवीर सिंग राजपूत, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सन्देश पुरोहित,जिला मंत्री श्रीमती कीर्ति दुबे,व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक कल्पेश अग्रवाल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप रावत, अनुसूचित जाती जिला अध्यक्ष संतोष राजवंशी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती रेखा मालवीय,नगर मंडल महामंत्री द्वय मुकेश मैना एवं रिषी दुबे उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ शर्मा ने अपने उदबोधन में नवगठित कार्यकरणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वरिष्ठजन के कारण ही आज भाजपा इस मुकाम पर है। साथ ही नवगठित कार्यकारणी से अपेक्षा की आने वाला समय संगठन के लिए और भी मजबूती प्रदान करेगा और आप सभी मिलकर आने वाले 2018 के चुनाव में जो चुनोतियाँ सामने आएगी उनका सब मिलकर सामना करेंगे और पुन: भारतीय जनता पार्टी को उचाईयों पर पहुचायेंगे।
नपा अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने नवगठित कार्यकरणी से अपेक्षा की संगठन में और मजबूती प्राप्त होगी एवं संगठन मजबूत होगा। मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता प्रभावशाली, निष्ठावान है। संगठन के लिए समर्पित है। मंच संचालन नगर प्रवक्ता एवं कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन नगर मंत्री पार्थ राजपूत ने किया। इस मौके भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओ का शाल श्रीफल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ शर्मा, नपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल एवं नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ नीरज जैन का 50 किलो फूल के विशेष हार से स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष लीलाधर नामदेव,रामजीवन वर्मा,शोभा वर्मा,श्रीमती मधु वैष्णव,नगर मंत्री रणजीत चावला,सुश्री रेखा रैकवार,सुश्री प्रिया मैना,पूरन मेशकर,कोषाध्यक्ष विवेक मालवीय,मीडिया प्रभारी रोहित भदौरिया,सह मीडिया प्रभारी शैलेंद्र दुबे,शिवनारायण चौधरी,हरवंश हूरा,डॉ यु के शुक्ला,शुभाष मालवीय,उमाशंकर यादव,रामावतार यादव,सत्यनारायण शर्मा,सुरेश बड़कुर, हरिलाल यादव,रमाकांत चौधरी,ज़हीर अली,श्रीमती कृष्णा बडगुजर,प्रमिला अतुलकर,छमा चावरे,सुनीता सपकाले,संध्या चौहान,विनोद तिवारी,राकेश जाधव,संजय चौधरी, किशन मालवीय,आशीष मालवीय, राजकुमार यादव,रूपचंद अहिरवार, के पी मेहरा, जसबीर छाबड़ा, जयकिशोर चौधरी अमृता मनीष ठाकुर,अशोक लाटा,अभिषेक कनोजिया, आशीष अतुलकर,पन्नालाल गिनयारे, मनोज अग्रवाल, दिलीप जैस्वाल, हरीश पटेल, एड. अशोक शर्मा, राहुल चौरे आदि उपस्थित थे।