इटारसी। युवा उत्सव के अंतर्गत को जिला स्तिरीय प्रतियोगिताएं एनईएस महाविद्यालयए होशंगाबाद में आयोजित की गई। जिसमें शासकीय कन्याअ महाविद्यालयए इटारसी की छात्राओं ने भाग लिया एवं मूक अभिनय में प्रथम स्था न कुण् बिन्दुअ चौरे, मानसी चौरे, निधि गंगराड़े, बबीता,मधु,आरती चौरे ने प्राप्ता किया। एवं एकांकी प्रतियोगिता में तृतीय स्थारन प्रिया चौरसिया एवं समूह ने प्राप्त किया
टीम मैनेजर के रूप में श्रीमती प्रियंका भट्ट एवं सुषमा चौरसिया उपस्थित रही। युवा उत्स्व प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी कोरी ने विजयी छात्राओें को बधाई देते हुए अगले स्तचर में अच्छाी प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। उक्तक प्रतियोगिताओं हेतु डॉ संजय आर्य का विशेष योगदान रहा एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टॉेफ ने सभी सफल छात्राओं के उज्ज्विल भविष्यई की कामना की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मूक अभिनय में प्रथम एवं एकांकी में तृतीय स्थान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com