इटारसी। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे धौंखेड़ा से आने वाली मेन पाइप लाइन में रेलवे लाइन के किनारे एक बड़ा लीकेज हो जाने के कारण टंकियां नहीं भर सकीं हैं। अत: बुधवार को शहर के उन क्षेत्रों में पेयजल वितरण प्रभावित होगा जहां धौंखेड़ा से जल वितरण होता है।
मंगलवार की शाम को रेलवे लाइन के किनारे लाइन क्रास करके शहर तरफ आयी धौंखेड़ा की पाइप लाइन में नई गरीबी लाइन के पास क्लैम्प स्लिप हो जाने से लीकेज बन गया। लगभग एक घंटे पानी का रिसाव होने से निर्माणाधीन अंडरब्रिज में करीब 12 फुट तक पानी भर गया और अंडरब्रिज की रोड और रेलवे लाइन के बीच भी बड़ी मात्रा में पानी भर जाने से यह हिस्सा किसी स्वीमिंग पूल की तरह दिखाई देने लगा था।
नगर पालिका के सब इंजीनियर आदित्य पांडेय ने बताया कि जल्द से जल्द इस पानी को पंप लगाकर निकाला जाएगा और बुधवार को सुबह 8 बजे से 2 बजे के बीच इस लीकेज को सुधार किया जाएगा। पाइप लाइन में लीकेज होने से बुधवार को पुरानी इटारसी के मेन रोड किनारे के क्षेत्र के अलावा मालवीयगंज का कुछ हिस्सा, पंजाबी मोहल्ला और बाजार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी। इन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मेन पाइप लाइन में लीकेज, जल वितरण होगा प्रभावित

For Feedback - info[@]narmadanchal.com