इटारसी। मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद क्षेत्रीय समिति का होली मिलन समारोह 23 मार्च, रविवार को मिलन मैरिज गार्डन, जमानी रोड पुरानी इटारसी में होगा। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि संगठन के प्रांताध्यक्ष जीपी मेहरा रहेंगे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि जगदीश गढ़वाल, संतराम बम्हनिया, एलएल पवार, विशिष्ट अतिथि मनोहरलाल हनोतिया, नवल किशोर गाडरिया, राजेन्द्र हाथिया, अशर्फीलाल बामलिया, परशराम बतोसिया, अशोक राय खंगार रहेंगे।
आयोजन के अंतर्गत प्रात: 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों का स्वागत के बाद 1 बजे से होली मिलन समारोह तथा अतिथियों का उद्बोधन होगा।