रतन पहलवान स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
इटारसी। स्व. रतन पहलवान की स्मृति में न्यास कॉलोनी में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुलिस और पत्रकारों के बीच एक मैत्री मैच खेला गया। दोपहर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस की टीम ने निर्धारित 8 ओवर्स में 69 रन बनाए। जवाब में पत्रकारों की टीम 50 रन ही बना सकी। पुलिस की टीम ने चौके-छक्के लगाकर मुकाबला कड़ा कर दिया था। पत्रकारों की टीम की शुरुआत की खराब रही। टीम के चार विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए और बाद के खिलाडिय़ों ने किसी तरह से स्कोर को 50 तक पहुंचाया।
आयोजन समिति के मनोज राजवंशी ने बताया कि पुलिस और पत्रकार इलेवन के बीच हुए मुकाबले में पुलिस ने इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 69 रन बनाए जिसमें एसडीओपी अनिल शर्मा, नागेश वर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार इलेवन की टीम केवल 50 रन ही बना सकी और मैच पुलिस इलेवन ने जीत लिया। पत्रकार इलेवन के कप्तान विनय मालवीय, मनोज तिवारी, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, प्रदीप तिवारी, अखिलेश पाराशर, इंद्रपाल सिंह, राजकुमार बाबरिया, विनोद सोनवने, जित्तू राजवंशी, प्रकाश मालवीय, देवेंद्र पटेल, कुशल नवथले ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के दौरान एसडीओपी अनिल शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम को इनाम दिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच होशंगाबाद और चियर्स क्लब इटारसी के मध्य खेला गया। मैच में होशंगाबाद ने बेटिंग करते हुए 10 ओवर में 120 रन बनाए। जबावी पारी खेलते हुए इटारसी की टीम 115 रन पर ऑलआउट हो गई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होशंगाबाद ने जीता।