मोटरसायकल फिसली एक युवक की मौत और एक घायल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। केसला के पास सड़क पर मोटरसायकल फिसलने से एक युवक की मौत और एक के घायल होने का समाचार है। दोनों ही खेड़ा निवास बताए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार सूचना के बाद 108 घायल को लेकर इटरसी अस्पताल पहुचीं थे जहां गभीर हालत को देख डॉक्टर ने होशंगाबाद रेफर किया। खेडा निवासी प्रवेश प्रकाश भल्लवी 36 वर्ष घायल, श्रीकांत भल्लवी 22 वर्ष की सड़क हादसे में मौत होना बताया जा रहा है। ये दोनों तवानगर से लौटकर इटारसी आ रहे थे, घन्यवाद तिराहे के पास मोटरसायकल फिसलने से हुआ हादसा।
 

error: Content is protected !!