इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल से एक बाइक चोरी हो गयी है। अज्ञात आरोपी ने यह बाइक उड़ा ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीरज पिता नारायण चारिया 28 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसकी बाइक क्रमांक एमपी 05 जी 4676 कीमत 10000 रुपए अज्ञात ने चुरा ली है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जान से मारने की धमकी
नूरानी मस्जिद नाला मोहल्ला के पास तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गोलू उर्फ इमरान पिता गुलफाम शाह 28 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि बाबू खान, अल्ताफ खान और निराज खान ने उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।