इटारसी। मौसम के असर से कई ट्रेने अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलवे के पूछताछ केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार 12609 गोंडवाना एक्सप्रेस आधा घंटे, 12621 तमिलनाडु एक्सप्रेस सवा घंटे, 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12511 राप्तीसागर तीन घंटे, 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पांच घंटे, 12138 पंजाबमेल सवा घंटे, 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मौसम के असर से कई ट्रेन लेट
For Feedback - info[@]narmadanchal.com