कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व
होशंगाबाद। नमामि देवी नर्मदे यात्रा 16 जनवरी को बाबई के ग्राम चांदला से होशंगाबाद के ग्राम बांद्राभान में प्रवेश करेंगी। इस अवसर पर स्थानीय सेठानीघाट में सांय 4 बजे से नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विख्यात कवि, लेखक, संत एवं सुप्रसिद्ध जाने माने फिल्मकार एवं अभिनेता अपनी सहभागिता निभायेंगे।
सेठानीघाट में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध संत रावतपुरा सरकार, आर्य विशप लियो कार्नलियो, फिल्मकार प्रकाश झा, सुधीर जी, फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव, गायत्री परिवार के प्रणय पंडया, प्रख्यात कवि गोपालदास नीरज, सुदेश शाडिल्य, डॉ।विशाल मैसी, डॉ।अरूण जोशी, साहित्यकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर, पद्मश्री साहित्यकार रमेशचंद्र शाह, राष्ट्रीय एकता परिषद के उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, संगीतकार पद्मश्री रमाकांत गुंदेचा व उमाकांत गुंदेचा, गुरूकुल ध्रुपद संस्थान के 15 विदेशी शिष्य, भास्कर पत्र समूह के चेयरमेन रमेशचंद्र अग्रवाल सम्मिलित होंगे।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नर्मदा सेवा यात्रा के होशंगाबाद नगर में प्रवेश के समय कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जवाबदेही सौंपी है। जिला दंडाधिकारी ने संपूर्ण कार्यक्रम के लिए सीईओ जिला पंचायत पीसी शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया है एवं कार्यक्रम में शामिल हो रहे अतिविशिष्ट अतिथियो के आगमन पर कानून व्यवस्था प्रबंधन का उत्तरदायित्व अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत को सौपा है। एसडीएम सिवनीमालवा धीरेन्द्र सिंह को हैलीपेड व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े को स्कूली छात्रो तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रदर्शनी स्थल के प्रभारी, वनमंडलाधिकारी आनंद कुमार को वृक्षारोपण स्थल के, आनंद झेरबार को रिपेरियन जोन की प्रदर्शनी स्थल, तहसीलदार शिवानी पांडे को वृद्धजन पार्क से सेठानीघाट तक नर्मदा यात्रा के साथ, डिप्टी कलेक्टर को बैतूल, इटारसी एवं नगर की अन्य उपयात्रा के समन्वय एवं संयोजन का दायित्व, जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी को महिलाओ की कलश यात्रा के लिए, मुख्य नगर पालिका अधिकारी इटारसी सुरेश दुबे को इटारसी की उपयात्रा, एसडीएम मनोज उपाध्याय को कार्यक्रम स्थल तथा मंच व्यवस्था, सीईओ पीसी शर्मा को कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, सहायक आयुक्त आबकारी इंद्रसिंह जामोद को व्हीआईपी व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े को सांस्कृति कार्यक्रम, कलश पूजन, कन्या पूँजा, एसडीओ एके पाटिल को सर्किट हाउस प्रभारी, नगर पालिका अधिकारी पवन सिंह को जल मंच का निर्माण, नमामि देवी नर्मदे यात्रा के कोर ग्रूप के यात्रियो को ठहराने एवं भोजन के लिए, जिला कमांडेंट होमगार्ड आरकेएस चौहान को घाट स्थल पर पर्याप्त संख्या में बचाव संबंधी तैयारी करने, कंट्रोल रूम के प्रभारी, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत को जलपरी तथा अन्य वोट से मुख्यमंत्री जी को लाने हेतु, मुख्यमंत्री को कार्यक्रम से संबंधित फोल्डर तथा दस्तावेज उपलब्ध कराने, अनुविभागीय पुलिस यातायात संतोष कौल को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, पीएचई के कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था, सीएमएचओ डॉ दिलीप कटेलिया को हैलीपेड व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।