इटारसी। इटारसी से 6 किमी दूर रैसलपुर में सोमवार को एक व्यक्ति का शव फांसी पर झूलता पाया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रैसलपुर के मांझी मोहल्ला निवासी रामकुमार पटेल उम्र 26 वर्ष सोमवार को अपने ही घर में झूलता पाया गया। उक्त युवक इटारसी रेलवे स्टेशन पर वेंडर का कार्य करता था साथ ही अपने परिवार से अलग घर के साइड में अलग कमरे में रहता था। विवेचना अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि हम जब घटनास्थल पर पहुंचे तो युवक का शव नॉयलोन की रस्सी से लटका हुआ था। जब शव को नीचे उतारा गया तो उसके जेब में दो लाइन का सुसाइड नोट भी मिला जिसमे उसने लिखा था कि में अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा हूं। युवक की मौत का पता आसपास के लोगों और परिजनों को घर में से बदबू आने पर लगी। जब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो रामकुमार फांसी पर झूलता पाया गया, साथ ही उसके मृत शरीर से बदबू भी आ रही थी, तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जे.एस.आर. पहुंचाया। जिस प्रकार से शव से बदबू आ रही थी उससे पुलिस को मौत का 3-4 दिन पहले होने का अंदेशा है। परिजनों के बताया कि रामकुमार अक्सर काम के सिलसिले में बाहर ही रहता था और अभी कुछ दिनों पहले ही आया था। अभी दो दिनों पूर्व ही उसने नागपुर जाकर काम करने की बात कही थी और तभी से वह बाहर किसी को दिखा भी नहीं। युवक ने फांसी क्यों लगायी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।