राजस्थान सिरोही के राजा रघुवीर सिंह होंगे शामिल
इटारसी। राजपूत समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन खास रहेगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान सिरोही से देवड़ा राजघराने के राजा रघुवीर सिंह देवड़ा शामिल होने आ रहे हैं। कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया जाएगा।
अखंड राजपूताना सेवा समिति के तत्वावधान में परिचय स मेलन का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम रेलवे इंस्टीट्यूड में होगा। इस आयोजन में प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देशभर से राजपूत समाज के लोग शामिल होंगे। इस दौरान युवक-युवती परिचय भी कराया जाएगा।
सुबह निकलेगी वाहन रैली
कार्यक्रम से पहले राजपूत समाज के युवक रेस्ट हाउस में एकत्रित होंगे। यहां महाराजा रघुवीर सिंह का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यहां से एक वाहन रैली निकाली जाएगी जो शहर के मुख्यय मार्गों से होते हुए रेलवे इंस्टीट्यूड बारह बंगला पहुंचेगी। इसके बाद यहां कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
स्मारिका विमोचन भी होगा
राजपूत समाज के इतिहास, वर्तमान और भविष्य की योजनाओं पर आधारित अखंड राजपूताना स्मारिका का दूसरा अंक भी प्रकाशित हो चुका है। स्मारिका के इस अंक का विमोचन परिचय सम्मेरलन के दौरान किया जाएगा।