इटारसी। समीपथ ग्राम पथरोटा में पंक्चर की दुकान पर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने एक युवती से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम में जितेन्द्र चौधरी ने अपनी पंक्चर की दुकान पर अनिता पटेल 29 वर्ष के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। अनिता की शिकायत पर पथरोटा पुलिस ने आरोपी पर धारा
294, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। ग्राम रामपुर में एक युवक ने एक व्यक्ति के सिर पर दांतरे से हमला कर उसे घायल कर दिया। रामपुर थाने में युवक ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार
ग्राम सनखेड़ा के अहीर मोहल्ला में गुरुप्रसाद के धर के पास संतोष पिता गुरुप्रसाद 25 वर्ष ने राजेश गुरेले पिता मुंशीलाल 38 वर्ष, निवासी मस्जिद के पास शिवनगर पथरौटा को सिर पर दांतरे से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस
ने धारा 324, 341 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
इधर इटारसी में ओवरब्रिज के नीचे सेनू की दुकान पर पीपल मोहल्ला में पुलिस ने नीतेश पिता फूलचंद कैथवास 43 वर्ष से 30 पाव देसी प्लेन मदिरा जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 1500 रुपए बतायी जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
युवती को जान से मारने की धमकी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com