इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कॉलेज इटारसी के 03 छात्र एवं 03 छात्राओं का चयन साफ्टबाल (मेन एवं वुमेन) आल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 23 जनवरी 2017 से 30 जनवरी 2017 तक केरल राज्य के कोट्टम शहर में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्राएं श्वेता रैकवार बीए चतुर्थ सेमेस्टर, शालू पटैल बीए चतुर्थ सेमेस्टर, कु. वर्षा कटारे बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर तथा चयनित छात्र सत्यम सिंह राजावत बी कॉम द्वितीय सेमेस्टर, अभिषेक राव बी कॉम द्वितीय सेमेस्टर, अमन अरोरा बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर शामिल हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पीके पगारे एवं क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती नयना यादव तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनकी सफलता की शुभकामनाएं व्यक्त की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप के लिए हुए चयनित
For Feedback - info[@]narmadanchal.com