योगी को विज्ञान स्कॉलरशिप

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। शासकीय संभागीय ज्ञानोदय (आवासीय) विद्यालय के कक्षा 12 वी में अध्ययनरत छात्र योगी खातरकर पिता ऋषि खातरकर का चयन विज्ञान मंथन यात्रा 2017 हेतु हुआ था। इस यात्रा में छात्र योगी खातरकर ने चंडीगढ़ में 5 से 23 अक्टूबर 2016 तक शैक्षणिक,वैज्ञानिक,तकनीकी संस्थाओं का भ्रमण किया।
इस योजनान्तर्गत कक्षा 8 वी से 12 वी तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को देश की ख्याति प्राप्त प्रयोगशालाओं व शोध संस्थानों के भ्रमण के साथ विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिकों से संवाद का अवसर प्रदान किया जाता है। विज्ञान मंथन यात्रा 2017 हेतु सम्पूर्ण प्रदेश से चयनित कक्षा 12वी के 126 विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से स्कॉलरशिप हेतु किया। इन 20 चयनित विद्यार्थियों में संस्था के छात्र योगी खातरकर का भी चयन किया है। इस स्कॉलरशिप के अन्तर्गत योगी खातरकर को स्कातकोत्तर स्तर तक का अध्ययन पूर्ण करने तक 1000 रुपए प्रतिमाह की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी इसके साथ ही प्रतिमाह उत्कृष्ट वैज्ञानिक पत्रिकाएं भी प्राप्त होंगी।

error: Content is protected !!