इटारसी। कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने रेल कर्मियों को बचाने हेतु भोपाल मंडल रेल प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। जिसके तहत जरूरी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर, सोप आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही नित नये उपाय किये जा रहे हैं।
इस विकट परिस्थिति में कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने भोपाल मंडल के विद्युत लोको शेड इटारसी द्वारा निर्मित हैंड्स-फ्री वाश बेसिन एवं सोप डिस्पेंसर इटारसी स्टेशन पर टीटीई रनिंग रूम और 12 बंगला स्थित मेल रनिंग रूम में उपलब्ध कराया है। इस प्रकार की वाश-बेसिन में पैर से पैडल दबाकर हाथ धोने का प्रावधान है, जिससे साबुन या नल को हाथ से छूने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसी प्रकार की हैंड्स-फ्री वाश बेसिन एवं सोप डिस्पेंसर मंडल के विभिन्न स्टेशनों, रनिंग रूमों, लॉबी एवं कार्यालयों, कैरिज एवं वैगन, रनिंग कर्मचारियों, रेल सुरक्षा बल, मंडल कार्यालय एवं अन्य विभागों में भी लगाया है इससे संक्रमण की संभावना नहीं रहती है।
रनिंग रूम में लगाई हैंड्स फ्री वाश बेसिन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
