रमेश भाई ओझा की भागवत कथा फरवरी में

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में कथावाचक और ख्यात भजन गायक रमेश भाई ओझा के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 24 फरवरी से 03 मार्च 2019 तक, सूरजगंज में होगा। कार्यक्रम के मुख्य यजमान संजय हरगोविंद अग्रवाल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक रमेशभाई ओझा का यह नर्मदांचल में पहला कार्यक्रम है। कार्यक्रम के लिए समिति के सदस्य और एचएल अग्रवाल ग्रुप के संचालक संदीप अग्रवाल को वृंदावन में रमेश भाई ओझा ने ज्ञान यज्ञ की लग्न पत्रिका के रूप में स्वीकृति पत्र प्रदान किया। मुख्य यजमान संजय अग्रवाल और समिति अध्यक्ष अभिलाष मनवारे ने बताया कि सूरजगंज के लाल ग्राउंड पर कथा का आयोजन होगा, इसमें जो भी यजमान बनना चाहे वह समिति के संदीप अग्रवाल, अभिलाष मनवारे, सचिव अमित महंत से संपर्क कर सकता है।

error: Content is protected !!