रविवार को गांधी मैदान होगी पहलवानों की जोर आजमाइश

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला समिति के तत्वावधान में काशीनाथ भाऊ की स्मृति में 25 वा ईनामी आम दंगल जनसंपर्क एवं जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। इस अवसर पर विधायक डॉ सीताशरण शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे और अध्यक्षता पूर्व मंत्री सरताज सिंह करेंगे।
आयोजन समिति के संरक्षक मोहन पहलवान ने बताया कि दंगल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मानक अग्रवाल, जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ला, भाजपा नेता कल्पेश अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कपिल फौजदार, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने, पाली जसपाल सिंह भाटिया, सुनील तिवारी विशेष रूप से शामिल होंगे।
श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला के संरक्षक मोहन पहलवान एवं दंगल समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राजवंशी ने बताया कि ईनामी आम दंगल में मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र के नामी पहलवान जोर आजमाइश करते दिखाई देंगे। दंगल और सुल्तान फिल्म में दंगल के रोमांच दिखाने वाले कलाकार भी मुख्य आकर्षण होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!