इटारसी। शासकीय कालेजों में प्रथम वर्ष के प्रवेश पंजीयन के लिए 16 जून, रविवार को भी इटारसी और होशंगाबाद के कालेज खुले रहेंगे। शासन के आदेश हैं कि प्रवेश के लिए अंतिम दिन रविवार को भी कालेज खोले जाएं।
बारहवी उत्तीर्ण विद्यार्थियो को कालेज में प्रवेश के लिए प्रथम चरण में 10 जून से 16 जून तक समय निर्धारित किया गया था। इन सात दिनों के निर्धारित समय के अंतिम दिन रविवार यानी अवकाश के दिन होने से छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ शनिवार को रही। लेकिन सर्वर बार-बार डाउन होने से अनेक विद्यार्थियों का प्रवेश पंजीयन नहीं हो पाया था। इसी बीच उच्च शिक्षा विभाग से आदेश जारी हुए कि रविवार को भी प्रवेश पंजीयन होंगे। इस संदर्भ में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय इटारसी की प्रभारी प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने बताया कि प्रतिदिन के समान ही रविवार को भी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के प्रवेश होंगे। इधर शासकीय कन्या महाविद्यालय में भी प्रभारी प्राचार्य श्रीराम निवारिया ने बताया कि उनका गल्र्स कालेज भी रविवार को खुला रहेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रविवार को भी खुले रहेंगे कॉलेज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com