---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
  yasr-loader

रवि विश्वकर्मा हत्याकांड (Ravi Vishwakarma murder case) के चार और आरोपी गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

पिपरिया। पुलिस ने रवि विश्वकर्मा हत्याकांड (Ravi Vishwakarma murder case) के चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर एक आरोपी पप्पू बाथरे (Pappu Bathre) उर्फ मामा को बुदनी और तीन आरोपी उमेश उर्फ उम्मी कोरी(Umesh Kori), अजीत पटेल(ajeet Patel), राजेश पटेल (Rajesh Pali) पाली बनखेड़ी रोड के खिडिय़ा सेमरी जोड़ से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी अजय तिवारी (Thana Prabhari Ajay Tiwari) ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एसडीओपी शिवेन्दु जोशी (SDOP Shivendu Joshi)और उनकी दो अलग-अलग टीमें बनायी गयीं और दविश देकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारों से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त हथियार व कपड़े जब्त किये हैं। बता दें कि इस मामले में छह आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जो शेष थे, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीआई स्टेशन रोड अजय तिवारी (Thana Prabhari Ajay Tiwari), थाना पिपरिया प्रवीण कुमरे(Thana Prabhari Pipariya Praveen kumre), बनखेड़ी थाना प्रभारी अनूप नैन(Thana Prabhari Bankhedi Anup Nani), पचमढ़ी थाना प्रभारी महेश टांडेकर (Thana Prabhari Pachmari Mahesh Tandekar) की टीम लगातार छापामारी कर रही थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी में एसआई राहुल पटेल, सुरेश चौहान, गिलदार बघेल, रूपलाल उईके, बीएम दुबे, हरछठ ठाकुर, प्रियंका पाठक, एएसआई एमएल तिवारी, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत, दिनेश धुर्वे, अनिल मौर्य, गनेश राय, शिवकुमार शुक्ला, आरक्षक रामू गुर्जर, शुभम दुबे, नरेश मलिक, रबीश बोहरे, राजकुमार धाकड़, राधेश्याम, संजय शेरके, दुर्गेश लोधी, दीपक लोधी, सनेह साहू, लोकेश शिल्पी, उपेन्द्र दुबे, प्रकाश राजपूत, प्रकाश खेमरिया, संतोष साहू, अवलोक टंडन, देवेन्द्र मालवीय, अजय चौधरी, नीलेश रघुवंशी, विजय शाह, चंद्रभान और गुलाब टीम में शामिल थे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.