सिवनी मालवा। राजपूत करनी सेना के तत्वाधान में टप्पा तहसील शिवपुर में राजपूत सरदारों की उपस्थिति में समाजिक बन्धुओं ने होली मिलन समारोह हर्ष-उल्लास के वातावरण में एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर शुभकामनाएं दी।
होली मिलन समारोह में मुख्य रूप श्री राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष रंजित प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अंबर सिंह, जिला संयोजक महेंद्र सिंह राठौड़ चापड़ा ग्रहण, आख़िल क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर साहब नीरज सिंह पथाड़ा, महाराणा सेना के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत चापड़ा ग्रहण, श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत, तहसील संचालक शरद संचार, तहसील महासचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी सहित सामाजिक बन्धु-युवागण उपस्थित थे।
राजपूत करणी सेना होली मिलन समारोह सम्पन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
