इटारसी। इटारसी में प्रति वर्ष होने वाले राजपूत समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर विभिन्न शहरों में बैठक का दौर चालू है। इसी सिलसिले में 22 दिसम्बर रविवार को राजपूत समाज की एक बैठक का आयोजन पिपरिया में ठा.बलराम सिंह बैस के बैनर्जी कॉलोनी स्थित निज निवास पर की जायेगी।
जय राजपूत समाज सेवा समिति के संजय सिंह राजपूत व नितेश सिंह ने समाज के बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा इस बैठक में भाग लेने का निवेदन किया हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राजपूत समाज की बैठक रविवार को पिपरिया में
For Feedback - info[@]narmadanchal.com