इटारसी। आज राजपूत समाज की बैठक पीपल मोहल्ला स्थित हनुमान धाम मंदिर प्रांगण में हुई। समित ने सभी वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नगर एवं जिला कार्यकारणी का विस्तार किया एवं भवन निर्माण के लिए सहमति दी। बैठक में निर्णय लिया कि 15 अगस्त को समिति मालवीय गंज स्थित समाज की भूमि पर भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करेंगे।
इस दिन तिरंगा यात्रा वाहन रैली के रूप में सुबह 11 बजे से इटारसी रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मालवीय गंज में बूढ़ी माता मंदिर पर समाज के नव निर्माण स्थल पर समाप्त होगी।
नगर एवं जिला कार्यकारणी जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह पुरवईया, अनिल सिंह, कुलवंत सिंह तोमर, जिला सचिव योगेंद्र सिह तोमर, जिला संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत, नगर उपाध्यक्ष अमित चौहान, संतोष राजपूत, दीपक सेंगर, सचिन राजपूत, महामंत्री राम राजपूत, सौरभ राजपूत, सम्राट राजपूत, तीरथ राजपूत, निखलेश चौहान, यश तोमर, सचिव विक्रम तोमर, अनुभव भदौरिया, शुभम भदौरिया, दिलीप राजपूत, नीलेश सोलंकी, अरविंद चौहान, संगठन मंत्री गौतम राजपूत और कोषाध्यक्ष अंकित राजपूत बनाए गए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राजपूत समाज 15 को निकालेगा तिरंगा रैली
For Feedback - info[@]narmadanchal.com