इटारसी। राजस्व विभाग और आबकारी विभाग की टीम ने आज यहां शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। एसडीओ राजस्व आरएस बघेल के नेतृत्व में टीम ने पुरानी इटारसी, इटारसी और खेड़ा स्थित शराब दुकानों का निरीक्षण किया।
टीम में एसडीएम के अलावा नायब तहसीलदार एनपी शर्मा, सहित आरआई, पटवारी और आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम ने शराब का स्टॉक चेक किया है। राजस्व ओर आबकारी विभाग की टीम को शराब दुकानों के औचक निरीक्षण में कई कमियां मिली हैं।
पथरोटा में अंग्रेजी शराब दुकान पर बिना अनुमति के अहाता संचालित किया जा रहा था। टीम ने मौके पर पंचनामा बनाया है। बिना अनुमति के संचालित हो रहे शराब अहाता के मामले में अग्रिम कार्रवाही के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा जाएगा
बताया जाता है कि यह कार्रवाई कलेक्टर के आदेश पर की जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राजस्व और आबकारी ने की शराब दुकानों की जांच
For Feedback - info[@]narmadanchal.com