राज्य स्तरीय कबड्डी में हुए रोचक मुकाबले

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम पंचायत लोहारियाकलॉ के तत्वावधान में चल रही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में आज कई नामी टीमों के बीच मुकाबले हुए। कबड्डी मैदान पर चल रहे मुकाबले का आनंद ग्राम लोहारियाकला और आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोग उठा रहे हैं।
प्रो. कबड्डी लीग ने देश में कबड्डी का माहौल तैयार कर दिया है। अब गांवों की कई कबड्डी टीमें नयी उर्जा के साथ मैदान में उतर आयी हैं। गांव-गांव लोकप्रिय भारत के इस ग्रामीण खेल का अपना अलग ही आनंद है। गांवों के लोगों में इस खेल के प्रति उत्साह देखते ही बनता है। यही कारण है कि गांवों में यह खेल आज भी लोकप्रिय है। इन दिनों ग्राम लोहारियाकलॉ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी के मुकाबले चल रही हैं। आज रविवार को यहां न्यू आजाद क्लब देहरी, जय मां काली क्लब ढाबाकलॉ, बजरंग क्लब तारारोड़ा, सिद्धि विनायक क्लब घुघवासा, बजरंग क्लब सोमलवाड़ा, वंदे मातरम क्लब तरोंदा, फाइटर क्लब लोहारिया कला, सद्भावना क्लब दिल्ली की टीमों के बीच मुकाबले हुए।

error: Content is protected !!