इटारसी। नेहरू युवा केन्द्र, होशंगाबाद के तत्वावधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 05 जनवरी 2017 को आयोजित की गई, जिसमें शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्रतिभागी के रूप में दो छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में जूली कुमारी, बी.ए. पंचम सेमेस्टर ने देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रस्तुत किया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया और 5 हजार रुपए का पुरस्कार प्राप्त किया। इसके साथ ही अर्जुन यादव, बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 1 हजार रुपए का पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। नेहरू युवा केन्द्र, होशंगाबाद में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पश्चात् जूली कुमारी को 7 जनवरी 2017 को नेहरू युवा केन्द्र, भोपाल में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे एवं महाविद्यालय के स्टाफ ने शुभकामनाएं दी हैं।