इटारसी। ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिक्षा, संस्कार और रोजगार जैसे विषयों पर बात हुई। समाज के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार दुबे ने बताया कि भोपाल के पॉलिटेक्निक बालिका छात्रावास मैदान श्यामला हिल्स भोपाल में हुए अधिवेशन में शिक्षा संस्कार एवं रोजगार जैसे विषयों के साथ वक्ताओं ने समाज को एकजुट एवं आत्मनिर्भर होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में होशंगाबाद जिले से प्रदेश इकाई उपाध्यक्ष जितेंद्र ओझा के नेतृत्व में राजकुमार दुबे, मनीष जोशी, दिनेश उपाध्याय, प्रकाश दुबे के साथ अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।