इटारसी। मालवीयगंज में एक युवक ने एक अन्य का रास्ता रोककर अड़ीबाजी की और उससे शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी पुरुषोत्तम पिता रामगोपाल वर्मा 42 वर्ष निवासी जाटव मोहल्ला इटारसी ने शिकायत दर्ज करायी है कि आरोपी सुनील मराठा, निवासी मालवीयगंज ने उसका रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो सुनील ने न सिर्फ उससे गाली गालौच की बल्कि मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक पंकज वाडेकर को सौंपी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रास्ता रोककर की अड़ीबाजी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com