इटारसी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से बातचीत की एवं कोविड-19 के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह एक महामारी है जिससे पूरा देश जूझ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में मध्यप्रदेश कोरोना वायरस से काफी सक्षम तरीके से निपट रहा है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक जिम्मेदारी बनती है कि वह गरीबों में किसी प्रकार का अभाव ना हो इस बात का ख्याल रखें। होशंगाबाद जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी ने बताया कि होशंगाबाद जिला रेड जोन में आता है, इसलिए यहां के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा के निर्देशन में पूर्ण से निर्वहन कर रहे हैं। कुशवाहा ने आवश्यक सामग्री प्रदाय करने के संबंध में विस्तृत रूप से दिशा निर्देश देते हुए पिछड़ा वर्ग को अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा जिस प्रकार से आम जनता के लिए सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है उसमें लापरवाही ना हो इस बात का भी कार्यकर्ता ख्याल रखें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो : कुशवाहा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com