दर्ज करना पड़ी दुष्कृत्य की शिकायत
इटारसी। एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म की शिकायत पुलिस द्वारा दर्ज करने में आनाकानी से नाराज नाबालिग के परिजनों ने आज पुलिस थाने के सामने शाम को जमकर हंगामा किया और बीच रोड पर बैठकर प्रदर्शन किया। करीब एक दर्जन की संख्या में महिलाओं ने रोड पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उनको सख्ती से सड़क से उठाया। महिलाओं का आरोप था कि पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही है, जबकि आरोपी कहीं भाग गया है। आखिरकार शाम को पुलिस ने किशोरी की रिपोर्ट लिखने का कार्यवाही शुरु की। युवती सातवी तक पढ़ी है, उसकी मां नहीं है।
घटना के विषय में 17 वर्षीय किशोरी ने बताया कि देवा मंडल नामक, बंगाली कालोनी निवासी 20 वर्षीय युवक ने कल 2 जनवरी को उसे फोन करके बुलाया और कहा कि बालाजीपुरम घूमकर आते हैं। वह उसे लाइन क्षेत्र से बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गया। युवक उसे बालाजीपुरम न ले जाकर अपनी बहन के यहां चोपना ले गया। वहां वह उसके साथ मंगलवार को सारा दिन और सारी रात रही। देवा ने उसके साथ दुष्कृत्य किया है। आज सुबह करीब 9 बजे उसे इटारसी लाकर छोड़ दिया। परिजनों ने उससे दो दिन से लापता होने पर पूछताछ की तो किशोरी ने सारी बात बतायी। इसके बाद परिजनों ने देवा से बात करनी चाही तो वह भाग गया और मोबाइल भी बंद कर लिया है। परिजनों का कहना है कि देवा को लड़की से शादी करना पड़ेगी। हालांकि पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर देवा मंडल के खिलाफ 376, 363, 3/4 पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रिपोर्ट लिखने में आनाकानी, तो सड़क पर बैठ गईं महिलाएं
For Feedback - info[@]narmadanchal.com