रीछ के हमले से दो हुए घायल, एक गंभीर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। केसला सुखतवा वन परिक्षेत्र में लगातार रीछ का हमला बढ़ रहा है शनिवार को दो युवक रीछ के हमले से घायल होकर अस्पताल पंहुचे जिसमें से एक व्यक्ति की हालत तो ज्यादा नाजुक होने की वजह से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।
शनिवार शाम को जामुनडोल निवासी जगदीश कोरखु और चीपखेड़ा निवासी चेतराम कोरखु सुखतवा के जंगल में अपने जानवर चराने गये थे। तभी शाम के समय अचानक इन पर रीछ ने हमला कर दिया जिससे दोनों ही युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। हमले के बाद जगदीश ने हिम्मेत दिखाते हुए घाव को अपने गमछे से बांधा और पैदल 3 किलोमीटर चलकर अपने गांव पंहुचा जहां से परिजन उसे सरकारी अस्पताल इटारसी लाये। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। वही दूसरी और चेतराम पर हुए हमले में घाव ज्यादातर उसके सर और गले पर थे जहाँ से रीछ के हमले से चमड़ी भी निकल गयी थी। चेतराम सुबह 10 बजे अपनी पत्नी के साथ 108 एबुलेंस से अस्पताल पंहुचा जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर भोपाल रेफर कर दिया।

error: Content is protected !!