इटारसी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेलवे कालोनियों में सेनेटाइजर का छिड़काव जारी है। रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी को यूनियन एवं रेलवे कर्मचारियों ने सेनेटाइजर दवाई छिड़काव रेलवे के क्षेत्र में करने की मांग की थी। श्री तिवारी ने सभी कर्मचारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सेनेटाइजर का छिड़काव कराया। पिछले तीन दिनों से लगातार रेलवे कालोनी 18 बंगला,12 बंगला, महानगरी कॉलोनी, रेलवे हॉस्पिटल, डबल स्टोरी, पापा नगर, पोस्ट ऑफिस, टीआरएस कॉलोनी, बकरी मोहल्ला, मेन रोड आदि सभी रेलवे के क्षेत्र में लगातार छिड़काव किया गया। इस कार्य के लिए सभी रेलवे कर्मचारी एवं नयायार्डवासियों ने राजा तिवारी का आभार व्यक्ति किया है।