आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
इटारसी। आबकारी विभाग ने अभी करीब दो घंटे पूर्व रेलवे कालोनी नयायार्ड के एक खाली रेल आवास पर छापा मार कार्रवाई करके अवैध देसी शराब जब्त की है। अंधेरे का फायदा उठाकर संदेही गोविन्दा मौके से फरार हो गया है।
सहायक जिला अधिकारी अमिताभ जैन ने बताया कि रेलवे यार्ड में रेलवे के एक खाली आवास में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई थी। यहां से टीम को 110 पाव देसी मदिरा मिली है, जबकि संदेही गोविन्दा मौके से फरार हो गया। जब्त शराब की कीमत करीब सात हजार रुपए बतायी जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

रेलवे के खाली आवास से अवैध देसी शराब जब्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com