रैसलपुर से पांच जुआरी गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

छह वर्ष से फरार वारंटी गिरफ्तार
इटारसी।
पुलिस ने ग्राम रैसलपुर से पांच लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े 8 हजार रुपए जब्त किए हैं। एसपी अरविंद सक्सेना के निर्देश पर पुलिस लगातार अवैध शराब विक्रेताओं और जुआरियों के खिलाफ अभियान चला रही है।
अभियान के तहत ग्राम रैसलपुर में राजकुमार पिता गिरधारी पटेल, राकेश पिता श्याम सुंदर चौधरी, गोपू पिता रमेश चौरे, कैलाश उर्फ राजा पिता जगदीश पटेल, मनोज पिता लक्षमीनारायण मालवीय को गिरफ्तार कर नगद 8500 रुपए जब्त किए। जुआ रेड में एसआई सुरेन्द्र वटकर, एएसआई संजय राघिवंशी, आरक्षक नीलेश दोड़के, विनोद साहू भागवत की भूमिका रही।

छह वर्ष से फरार वारंटी गिरफ्तार
एएसआई संजय रघुवंशी व आरक्षक हरीश डिगरसे ने वर्ष 2006 से जेएमसफसी न्यायालय इटारसी से प्रकरण क्र. 1328/2005 धारा 279,337 आईपीसी में स्थाई वारंट जारी होने से फरार स्थाई वारंटी देवदयाल उफऱ् कमलेश पिता भगवान दास जाटव निवासी बंगाली कालोनी इटारसी हाल निवासी बंगाली कालोनी होशंगाबाद को होशंगाबाद से गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!