इटारसी। वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के अनुप्रयोगों द्वारा कोरोना कोविड -19 संक्रमण से बचाव के लिए, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ा सकते हैं इस विषय पर पीड़ित मानवता के हित में इंस्टीट्यूट ऑफ होलिस्टिक मेडिसिन इंदौर ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रथम वेबिनार कॉन्फ्रेंस आज प्रारंभ हुआl यह वेबिनार 23 एवं 24 मई को प्रतिदिन समय दोपहर 2 से 4 बजे तक ज़ूम एप पर प्रसारित होगा l इस हेल्थ सेमिनार में डॉ प्रताप सिंह वर्मा को स्पीकर बनाया गया हैं l जो एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से कोविड 19 से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाना हैं, पर 24 मई को दोपहर 3 बजकर 45 मिनिट से प्रस्तुति देंगे l इस ऑनलाइन लाइव वेबीनार में सम्मिलत होने हेतु ज़ूम एप इंस्टाल करने के उपरांत https://us02web.zoom.us/j/88400054181 लिंक को फॉलो करना होगाl