इटारसी। राहत वेलफेयर सोसाइटी वूमेन एंड चिल्ड्रन इटारसी (Rahat Welfare Society Women and Children Itarsi) ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अटल पार्क में योग शिविर का आयोजन संदेश दिया कि रोज योग करेंगे तो हमेशा स्वस्थ रहेंगे।
संस्था की अध्यक्ष निदा फरहीन (Nida Farheen) ने कहा कि सभी को रोज योगा करना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ व बीमारियों से बच जाता है। संस्था द्वारा अन्य गतिविधियां भी शहर में संचालित की जा रही हैं, इनमें मेहंदी सिखाना, ब्यूटी पार्लर कोर्स और सिलाई कढ़ाई फोर्स निशुल्क बालिकाओं और महिलाओं को सिखाया जा रहा है।
योग शिविर में रितिका नायक, अनुष्का गौर, सृष्टि नायक, साक्षी, नेहा, रिया सोनिया, शिवानी डोंगरे, कविता डोंगरे, मनीषा सल्लाम, सलोनी सराठे, सपना बरखने, ज्योति उईके, रेशमा खान आदि सदस्य उपस्थित थे।
क्षत्राणी एकता मंच ने किया योगाभ्यास
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षत्राणी एकता मंच (Kshatrani Ekta Manch) ने योगाभ्यास किया। योग शिक्षिका प्रीति दिनेश सिंह चौहान ने योगाभ्यास और सुचिता चौहान ने प्राणायाम कराया। इस अवसर पर सभी को योग, आसनों द्वारा होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में श्रीमती शिप्रा ठाकुर, प्रेमलता तोमर, पुष्पा गहलोत, मालती कौशिक, विमला यदुवंशी, प्रिया चौहान, पूजा राजपूत, रितु तोमर, सुशीला सोलंकी, सीमा राठौर, ऊषा यदुवंशी, सरिता यादव, निर्मला बोहरे, संगीता चतुर्वेदी ने योगाभ्यास किया।
रेलकर्मियों ने किया योगाभ्यास
पश्चिम मध्य रेल संस्थान 12 बंगला इटारसी (West Central Railway Institute 12 Bungalow Itarsi) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेलकर्मियों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर आरके यादव, मनीष सक्सेना, संजय कैचे, अशोक दुबे, सुरेश प्रसाद, प्रवेंद्र सिंह, अनुराग सिंह, राजीव चौधरी, ललित मोहन प्रसाद, मुकेश बडग़ुजर, अरविंद कुमार गुप्ता, संस्थान के सचिव वकील सिंह, सदस्य लेख राम मीना, प्रशांत गोरे के साथ सैकड़ों ने भाग लिया। योग ज्ञाता वैभव डोंगरे ने सभी को योग कराया।
सरस्वती स्कूल ने निकाली रैली
आज 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इटारसी (Saraswati Shishu Vidya Mandir Itarsi) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग महोत्सव का समापन हुआ। शाला के विद्यार्थियों सहित समस्त विद्यालय परिवार ने योग रैली निकालने के उपरांत सामूहिक योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया।