इटारसी। रोटरी क्लब इटारसी ने शनिवार को दूसरे चरण में विभिन्न दफ्तरों और अस्पतालों में पीपीई किट का वितरण किया।
क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल के नेतृत्व में सचिव पंकज गोयल, वरिष्ठ रोटेरियन प्रशांत जैन ने नगर पालिका इटारसी में सीएमओ सीपी राय के साथ सफाई कर्मियों को पीपीई किट वितरित की। रोटरी क्लब अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने बताया कि आज शहर के वर्किंग डॉक्टर जो निरंतर अपनी सेवा शहर को दे रहे हैं, उनको उनकी सावधानी एवं सुरक्षा के लिए पीपीई किट दी गई। आज क्लब ने लगभग 60 किट वितरित की हैं। पुलिस थाने में टीआई दिनेश सिंह चौहान को एवं एसडीएम ऑफिस में एसडीएम सतीश राय सहित सभी डॉक्टर एवं प्रशासन ने रोटरी क्लब इटारसी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।