इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री के सतपुड़ा क्लब में आज आर्डनेंस फैक्ट्री दिवस पर रक्षा उत्पादों की एक प्रदर्शनी लगायी गई। प्रदर्शनी में बोफोर्स, पिनाका मिसाइल और आकाश राकेट के मॉडल प्रदर्शित किए तथा आयुध निर्माणी में तैयार
किए जाने वाले प्रोपलेंट व अन्य उत्पादों को जनता ने देखा और देश की सामरिक ताकत पर गर्व भी किया। प्रदर्शनी को देखने के लिए आर्डनेंस फैक्ट्री के निवासियों के अलावा शहर के स्कूल बच्चे भी पहुंचे थे। आकाश का बूस्टर
प्रोपलेंट, स्माल आर्म्से एम्युनेशन के अलावा रक्षा से संबंधित उपकरण भी प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी को देखने यहां से जीनियर प्लानेट स्कूल के बच्चे भी सतपुड़ा क्लब पहुंचे थे।
प्रदर्शनी का उद्घाटन आर्डनेंस फैक्ट्री के जीएम एस सहदेव ने किया। इस अवसर पर आयुध निर्माणी के अतिरिक्त महाप्रबंधक पीके दीक्षित, बीके सिंग, एन इक्का, संयुक्त महाप्रबंधक एस सहदेवन, अतिरिक्त महाप्रबंधक एडमिन बी
पटनायक भी उपस्थित थे। शाम को सतपुड़ा क्लब में स्थापना दिवस कार्यक्रम में आर्डनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों को अधिकारियों ने सम्मानित किया।
पिनाका का नया लक्ष्य मिला
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए आर्डनेंस फैक्ट्री के जीएम एस सहदेव ने बताया कि अब तक हम पिनाका प्रोपलेंट बनाकर आर्डनेंस फैक्ट्री चंद्रपुर को भेजते थे तथा वहां एसेंबल होकर आगे जाता था। हम पिनाका प्रोपलेंट में
कुछ अतिरिक्त करने का प्रयास कर रहे हैं। अब हम यहीं उसकी एसेंबलिंग करने वाले हैं ताकि परिवहन में लगने वाला वक्त और जोखिम को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि विश्व आम्र्ड फोर्सेस में हो रहे बदलाव और हमारी
आर्मी की मांग के अनुसार हम लेटेस्ट की ओर बढ़ रहे हैं। हम डीआरडीओ के साथ मिलकर कुछ और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।
सामुदायिक जिम्मेदारी निभा रहे
जीएम ने बताया कि हम सामुदायिक जिम्मेदारी के कार्य भी कर रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन की तरफ यहां से निकले कचरे से खाद बनाने के लिए प्लांट लगाने की योजना है। इसके अलावा ग्राउंड वाटर लेबल बढ़ाने के लिए भी प्लान
कर रहे हैं। हम आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की तर्ज पर काम करने वाले हैं। इसके अलावा खाद बनाकर ग्रीनरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तथा यहां के पानी को इस्तेमाल लायक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी तरह सोलर एनर्जी
प्लांट के लिए भी हमारी तैयारी चल रही है। संपूर्ण आयुध निर्माणी एस्टेट में एलईडी लाइट लगाने का काम सामुदायिक जिम्मेदारी के तहत किया जाने वाला है।
फंड की कमी से रोड में बाधा
आर्डनेंस फैक्ट्री परिसर की रोड की हालत अत्यधिक खराब है। बताया जाता है कि पिछले दो वर्ष से यहां न तो मुख्य सड़क बनी है और ना ही आवासीय कालोनी की रोड बन रही है। इस सवाल के जवाब में मुख्य महाप्रबंधक एस
सहदेव ने कहा कि रोड के लिए हम भी प्रयासरत है, लेकिन फंड की कमी से यह काम नहीं हो पा रहा है। हालांकि कुछ छोटे-छोटे काम और रोड साइड के सौंदर्यीकरण का काम तो हमारे द्वारा किया जा रहा है, लेकिन जैसे ही ऊपर से
फंड मिलेगा, हम रोड बनाने का काम भी शुरु कर देंगे। उन्होंने बताया कि हमारा कर्मचारी सेलरी में से सामुदायिक जिम्मेदारी के लिए शेयर दे रहा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
लगी रक्षा उत्पाद की प्रदर्शनी, किया सम्मान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com