इटारसी। रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम ग्वाड़ीखुर्द में लालसिंह के घर के सामने पत्तों पर हार-जीत के दांव लग रहे थे। सूचना पर पुलिस पहुंची और आधा दर्जन जुआरियों को पकड़कर साथ ले आयी। पुलिस ने इनके पास से ताश की गड्डी और एक हजार छह सौ रुपए नगदी जब्त किए हैं।
रामपुर पुलिस के अनुसार ग्राम ग्वाड़ीखुर्द में मुखबिर से जुआ होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके से देवेन्द्र सिंह पिता शंकर सिंह राजपूत 32 वर्ष, चरण सिंह, लालसिंह, प्रदीप पटेल, राजेन्द्र राजपूत और लखनलाल मेहरा को गिरफ्तार कर उनके खिलाऊ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। ये सभी ग्वाड़ीखुर्द के ही रहने वाले हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
लग रहे थे हार-जीत के दाव, पुलिस पहुंची
For Feedback - info[@]narmadanchal.com