इटारसी। श्री द्वारिकाधीश महिला मंडल के तत्वावधान में तीन दिवसीय डांडिया एवं गरबा महोत्सव का समापन जीवोदय संस्था की बालिकाओं को क्राउन पहनाकर और उनके साथ गरबा कर किया गया। कार्यक्रम संयोजक हेमा पुरोहित ने बताया कि तीन दिवसीय इस महोत्सव में शाम 7 बजे से गरबा-डांडिया प्रस्तुति में शहर की महिलाओं और युवतियों ने बेफिक्र होकर पुरे उत्साह के साथ, पारंपरिक वेशभूषा में माँ अम्बे की आराधना कर सामूहिक गरबा में भाग लिया। गरबे की मुख्या बात यह थी की इस आयोजन में केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया । गरबे की तैयारी दीप्ति कोठारी द्वारा की जा रही थी। महिला मंडल ने महिलाओं, युवतियों और बच्चों के लिए विशेष पुरस्कार रखे। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। बच्चों के खानपान की व्यवस्था कैंपस में ही रही। इस महोत्सव में भोपाल के लाइव आर्केस्ट्रा की सुमधुर धुनों पर गरबे किये गए। इस आयोजन में संरक्षक मंडल विभिन्न समाज के अध्यक्ष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

लाइव आर्केस्ट्रा पर थिरके कदम, गरबे की रही धूम
For Feedback - info[@]narmadanchal.com