लायंस क्लब ने की हंगर एक्टिविटी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल द्वारा पुत्री शाला स्कूल के स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण और हंगर एक्टिविटी की गई। सम्पन्न हुए स्वेटर वितरण अवसर पर क्लब के अध्यक्ष वंदना ओझा, सचिव अलका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी रघुवंशी, प्रीति दुबे, अंशु अग्रवाल, राशि साहू, डॉ पूजा गुप्ता, तस्लीम शाह, अज्जू अग्रवाल, आरडी रघुवंशी, डॉ बड़कुल, संजय अग्रवाल सहित सदस्य उपस्थित थे।

it191219 2
लायंस क्लब पंख ने भी स्वेटर बांटी
लायंस क्लब इटारसी पंख द्वारा स्वेटर वितरण की गतिविधि को निरंतरता प्रदान करते हुए आज पत्ती बाजार के बच्चों को स्वेटर
का वितरण किया गया। इस समय स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी आ गई । इस दौरान लायंस क्लब इटारसी पंख की चार्टर अध्यक्ष
डॉ हेमा पुरोहित ने कहा की आने वाले समय में क्लब द्वारा बच्चों से संबंधित और भी रचनात्मक गतिविधियां संचालित की जाएगी। इस अवसर पर क्लब की प्रथम उपाध्यक्ष अनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीना चौकसे, संध्या माहेश्वरी उपस्थित थी।

error: Content is protected !!