इटारसी। रेल आवासीय क्षेत्र नयायार्ड में सोमवार को सुबह लाल झंडा लहराते हुए रेल कर्मियों ने हल्ला बोल दिया। रेलकर्मी नयायार्ड की ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर रैली निकालकर डीजल शेड गेट पर पहुंचे जहां धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की।
इटारसी रेल जंक्शन के उपनगर नयायार्ड में वर्षों से खराब पड़ी कालोनियों की सड़कें मरम्मत के अभाव में जगह-जगह से टूट-फूट गयी हैं। विभाग में भी अधिकारी उनकी लंबित मांगें पूरी नहीं कर रहे हैं जिनसे कर्मचारी परेशान हैं। एनपीएस और निजीकरण के विरोध करते हुए सोमवार को रेल कर्मचारियों ने आंदोलन किया। लाल झंडा यूनियन ने 22 अप्रैल से एक सप्ताह तक डीजल शेड गेट पर रोज रैली निकालकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यदि इस एक सप्ताह में मांगें पूरी नहीं होती हैं तो अगले सप्ताह से टूल डाउन किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि रेल जंक्शन पर नयायार्ड सबसे बड़ी आवासीय कालोनी है। इसके अलावा 12 बंगला, तीन बंगला और 18 बंगला तथा पोर्टरखोली में भी इसी तरह से पानी और सड़कों की समस्याएं वर्षों से हैं और अधिकारी शिकायत के बावजूद इनकी ओर ध्यान नहीं देते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

लाल झंडा यूनियन ने निकाली रैली
For Feedback - info[@]narmadanchal.com