पांच में से तीन को जेल, दो रिमांड पर
इटारसी। रेलवे स्टेशन के सामने आटो चालक लिखीराम पटेल से मारपीट के सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों के घर पर लगातार कुछ दिनों से दबिश दे रही थी तो सभी आरोपी आज सुबह 10 बजे पुलिस थाने में पेश हो गए जहां उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आटो चालक लिखीराम पटेल से मारपीट के आरोपी राजकुमार सोनकर, रज्जन सोनकर, विशाल सोनकर, सुरेन्द्र सोनकर और अमित सोनकर ने आज पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके आज दोपहर कोर्ट में पेश कर दो की पुलिस रिमांड मांगी। कोर्ट ने आरोपियों रज्जन और अमित की दो दिन की पीआर देकर शेष तीनों को जेल भेज दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

लिखीराम पटेल से मारपीट के सभी आरोपी गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com