इटारसी। जीआरपी ने आज रेलवे स्टेशन परिसर से लूट की योजना बनाते 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट में प्रयुक्त किए जाने वाले औजार जब्त किए हैं। सभी बदमाश पार्सल आफिस के पास स्थित पानी की टंकी के नीचे बैठकर किसी ट्रेन में लूट या चोरी की योजना बना रहे थे।
जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि सभी को रात 11:20 बजे पकड़ा है। आरोपियों में प्रीतम पिता रामप्रसाद मेहरा निवासी पीपल मोहल्ला, सागर पिता विनोद सिंह भदौरिया निवासी नाला मोहल्ला, अमर पिता मेवालाल भेरूआ निवासी साईंनाथ बेकरी के पास, लालू पिता भूपेन्द्र निवासी बजरंगपुरा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चाकू, पेंचकर, चेनकटर, पिंचिस आदि जब्त किए हैं। इनके पास से तीन मोबाइल भी जब्त किए हैं।
ट्रेन से लेडीज पर्स चोरी
ट्रेन नंबर 22968 इलाहाबाद-अहमदाबाद एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री का पर्स अज्ञात ने उड़ा लिया। महिला की शिकायत पर जीआरपी ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज पिता भोलानाथ निवासी प्रतापगढ़ उप्र इलाहाबाद से कोच एस-6 की बर्थ नंब 72 से सूरत जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी किरण भी थी। इस बीच उनकी पत्नी का पर्स अज्ञात ने उड़ा लिया। पर्स में एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ पायल, एक मोबाइल और दो हजार रुपए नगद थे। उनका करीब 15 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है।