इटारसी। आदर्श चौरसिया लेडिस क्लब द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात महिलाओं के बीच विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, कविता पाठ, गायन भी हुआ।
होली मिलन समारोह में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती इंदु ने कहा कि चूंकि देश में कोरोना वायरस फैल रहा है, इसलिए हमें इससे बचकर रहना है। श्रीमती संतोष ने कोरोना वायरस की विस्तृत जानकारी दी। उससे बचाव और सावधानियों के बारे में बताया। इस दौरान सचिव गीतांजलि चौरसिया, कोषाध्यक्ष मंजुला चौरसिया, आशा चौरसिया, चंदा चौरसिया, अर्चन चौरसिया, मीना चौरसिया, रचना चौरसिया, श्वेता चौरसिया, श्रीमती मधु चौरसिया सहित बड़ी संख्या में लेडिस क्लब की पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

लेडिस क्लब का होली मिलन समारोह

For Feedback - info[@]narmadanchal.com