इटारसी। शनिवार और रविवार के दो दिन के लॉकडाउन (Lockdown) में पहले दिन, यानी शनिवार को तो लोगों को बाजार आने से रोकने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। लेकिन, दूसरे दिन यानी रविवार को लोग केवल जरूरत के वक्त ही बाहर निकले।
शनिवार की तरह रविवार को भी प्रशासनिक अमला बाजार सहित शहर की गलियों में घूमा और लोगों को बेवजह बाहर नहीं घूमने की समझाईश दी। मुख्य चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों (Police) ने बाइकर्स (Bikers) को बाजार आने का कारण पूछा और वाजिब कारण होने पर ही आगे बढऩे दिया। ओवरब्रिज, राज टाकीज के पास, न्यास बायपास, सोनासांवरी नाका, एसबीआई तिराहा पुरानी इटारसी सहित अन्य गांवों से शहर आने वाले मार्गों पर पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी से ड्यूटी की तो रविवार को बाजार में अधिक लोग दिखाई नहीं दिये।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
लॉकडाउन के दूसरे दिन सफलता

For Feedback - info[@]narmadanchal.com