इटारसी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने लॉक डाउन उल्लंघन करने पर शहर की एक मेडिकल स्टोर और एक थोक किराना दुकान को सील कर दिया है। थोक किराना दुकान को होम डिलीवरी की अनुमति थी लेकिन दुकानदार अनुमति की अनदेखी करके दुकान से ही सामान की बिक्री की जा रही थी वहीं मेडिकल स्टोर संचालक फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहा था।
सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एसडीएम सतीश राय को मिली शिकायत के बाद इटारसी आकर आकस्मिक निरीक्षण किया और दो दुकानों पर यह कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक और लीना नायक की टीम ने वर्धमान मेडिकल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किये जाने पर दुकान को सील किया तो वहीं नेमीचंद मुकेश कुमार जैन किराना दुकान पर भीड़ इकट्ठी कर माल बेचा जा रहा था, जिसके कारण दोनों ही दुकानों को जिला खाद्य अधिकारी शिवराज पावक ने सील कर दिया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
लॉक डाउन उल्लंघन पर दो दुकानें सील

For Feedback - info[@]narmadanchal.com