इटारसी। शहर में जारी लॉक डाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है। मामले में बालाजी मंदिर क्षेत्र से महेश मिहानी और उसके छह अन्य साथियों पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया और महेश मिहानी को हिरासत में लिया है।
जिला दंडाधिकारी ने 22 मार्च को धारा 144 जा.फौ. के तहत आदेश पारित कर होशंगाबाद जिले में आदेश के पालन के निर्देश दिये थे। इसमें आमजन से जिले की सीमा में सामूहिक रूप से किसी आयोजन, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार आदि प्रतिबंधित किया था। पूरे प्रदेश में लॉक डाउन का आदेश भी जारी किया है। 7 अप्रैल को एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संपूर्ण इटारसी शहर को पूर्णत: लॉक डाउन किया है। बावजूद इसके 8 अप्रैल को बालाजी मंदिर के पास रहने वाले महेश पिता किशनचंद मिहानी ने अपने घर के सामने कुछ लोगों को एकत्र करके धारा 144 के आदेश का उल्लंघन कर रहा था। पुलिस ने सूचना के बाद एसपी संतोष गौर एवं एएसपी घनश्याम मालवीय को सूचना दी और फिर उनसे निर्देश पाकर एसडीओपी महेन्द्र मालवीय और टीआई दिनेश सिंह चौहान ने त्वरित संज्ञान लेते हुए महेश मिहानी और उसके अन्य छह साथियों के विरुद्ध अपराध धारा 188 आईपीसी का पंजीबद्ध कर महेश को हिरासत में लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 7 लोगों पर मामला दर्ज

For Feedback - info[@]narmadanchal.com