लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना

Post by: Rohit Nage

Updated on:

होशंगाबाद। नगर पालिका होशंगाबाद द्वारा बाजार में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 नागरिकों पर जुर्माना किया गया। नगर पालिका के आरआई पंकज बरगले के नेतृत्व में गठित दल द्वारा नगर के बाजार क्षेत्र में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले नागरिकों पर 200 रुपए प्रति व्यक्ति के मान पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया। वह बिना मास्क लगाए हुए नगर में घूम रहे थे एवं नियमों का पालन नहीं कर रहे थे जिस पर नगर पालिका द्वारा उन सभी लोगों पर कार्यवाही कर जुर्माना लगाया। आरआई पंकज बरगले ने बताया कि कुल 25 लोगों पर कार्यवाही की है, यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सीएमओ माधुरी शर्मा ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वह मास्क का अनिवार्यता प्रयोग करें। आज नगर पालिका के दल में आरआई पंकज बरगले, वसंत रावत, रवि सूर्यवंशी, बृजेश सारवान, शेख सिकंदर, संतोष कहार थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!